कुदोण विजट देवता मंदिर में खुनियोड़ महायज्ञ संपन्न , दो दर्जन गांवों के लोगों लिया भाग
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 22-08-2020
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार कस्बे के समीप किला कुदोण नामक विजट देवता मंदिर में शनिवार खुनियोड़ महायज्ञ का आयोजन किया गया।
दरअसल सदियों पुराने इस मंदिर में आस्था रखने वाले दो दर्जन गांवों के लोगों द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार करवाए जाने के बाद परम्परा के अनुसार उक्त आयोजन किया गया। शनिवार को विधिवत शांत पूजा के बाद देवता का इस नवनिर्मित मंदिर में पुनर्वास हुआ।
इससे पूर्व शुक्रवार को विजट देवता को स्नान के लिए चूड़धार ले जाया गया रात भर श्रदालुओं जगराता अथवा जागरण किया गया। परम्परा के अनुसार मंदिर के छत पर देवदार के विशाल पेड़ को तराश कर बनाई गई खुनियोड़ रखी गई। पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ महायज्ञ शुरू होते ही पिछले 6 दिनों से जारी बारिश कुछ घंटों के लिए थम गई जिसके बाद अनुष्ठान संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि कुदोण के विजट महाराज को लानाचेता, देवना, थनगा, चोकर, भंगाडी, नौहराधार, देवामानल व उलाना सहित दो दर्जन गांवों के लोग अपना कुल देवता मानते हैं। उक्त देवता की शक्ति पर आधारित सिरमौरी लोक गीत कीले दे कुदोण में यहां पानी के दिए जलने व रात को अपने आप पारम्परिक नोबत भक्ति संगीत बजने का जिक्र है।