केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का किया फैसला
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 07-09-2020
अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बीच माहौल काफी गरमा गया है। जहां कंगना रनौत ने नौ सितंबर को मुंबई पहुंचने का ऐलान किया है।
वहीं संजय राउत ने उन्हें पीओके जाने को कह दिया था। इसी बीच अब खबर आई है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। उनकी सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिस कर्मी होंगे।
.
बता दें कि सुशांत की मौत के मामले को लेकर शुरू हुई बयानबाजी के बीच कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से की थी। जिसके बाद संजय राउत के तरफ से सख्त लहजे में बयान दिए गए। सूत्रों के अनुसार इस पूरे प्रकरण को देखते हुए कंगना को सुरक्षा दी जा रही है।