किन्नौर ऊंची चोटियों पर फिर हुआ हिमपात, किन्नर कैलाश ने ओढ़ी सफेद चादर 

मध्यरात्रि के बाद किन्नौर जिला की कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

किन्नौर ऊंची चोटियों पर फिर हुआ हिमपात, किन्नर कैलाश ने ओढ़ी सफेद चादर 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ   14-09-2021

बीते कई दिनों से जिला किन्नौर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अब समूचा जिला ठंड की चपेट में आ गया है। सोमवार मध्यरात्रि के बाद किन्नौर जिला की कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई है।

इस दौरान किन्नर कैलाश सहित जांस्कर की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई है। भले ही इस दौरान बर्फबारी ने आबादी वाले क्षेत्र में दस्तक नहीं दी है लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है।

जिला किन्नौर में बीते कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जिला के कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी देखी जा रही है। प्रशासन ने भी इस दौरान लोगों को अनावश्यक खतरे वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत जारी की है।