क्या ऊर्जा मंत्री अपनी बातों पर उतरेंगे खरा,या देते रहेंगे आश्वासन पढ़िए पूरी खबर
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 17-08-2021
हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही तो वहीं तीसरी लहर को लेकर अस्पताल प्रशासन मुस्तेद हो गया है ताकि किसी को दूसरी लहर की तरह परेशानी न आये ।
इसी कड़ी में पांवटा सिविल अस्पताल में ऊर्जा मंत्री ने बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरी लहर भी आ गई है और दूसरी लहर में बहुत लरेशनी लोगों को आई। जिसमे सरकार की भी कई खामियां रही लेकिन तीसरी लहर भारी न पड़े इसके लिए सरकार तैयार है।
ऑक्सीजन प्लान का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि यहां पर ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की जा रही है ताकि यदि आपातकाल स्थिति में भी ऑक्सीजन खत्म हो जाये तो कमी नही होगी ।
सुखराम चोधरी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ की बारें में चर्चा की जाएगी, हालांकि पत्रकारों ने अतिरिक्त ऑप्शन देते हुए कहा क्यों न नाहन से पांवटा में दो दिन अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ को बिठाया जाए ताकि इसका लाभ किसी को तो मिल सके ।
इस बात पर मंत्री ने कहा कि इस बारे में सदन में चर्चा की जाएगी और 14 से 14 दिन के बीच निर्णय सामने होगा,अब देखना यह होगा कि क्या सुखराम चौधरी अपनी बातों पर वचनबद्ध होकर खरा उतरेंगे या ऐसे ही गरीब घुन की तरह पिसते जाएंगे ।