भाजयुमो ने वर्चुअल रैली में गलवान में शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धांजलि
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 27-06-2020
भाजयुमो की जिला सिरमौर इकाई द्वारा आयोजित पहली वर्चुअल रैली में गलवान घाटी से चीनी सिपाहियों को खदेड़ते हुए शहीद हुए भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान चीन के सामान के बहिष्कार तथा कोरोनावायरस जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त रैली को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी व रीना चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता तथा बलदेव तोमर, बलदेव भंडारी, अमित ठाकुर पवन चौधरी व बलबीर चौहान आदि भाजपा तथा युवा मोर्चा नेताओं ने संबोधित किया।
भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वैष्विक महामारी कोरोनावायरस में अपने योगदान गिनाते हुए कहा कि, मोर्चा द्वारा इस विपत्ति के समय करीब 15 लाख लोगों को भोजन तथा 25 लाख लोगों को मास्क वितरण की व्यवस्था की गई।
इस दौरान केंद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल में हुए धारा 370 हटाने, नागरिकता कानून तथा राम मंदिर जैसे ऐतिहासिक निर्णयों पर भी चर्चा की गई।
जिला भाजयुमो अध्यक्ष सिरमौर पवन चौधरी तथा प्रवक्ता कपिल भारद्वाज ने यहां जारी बयान में कहा कि विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस रैली में 1 बूथ 20 यूथ तथा केंद्र की भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धियों तथा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के मुद्दे पर भी रणनीति तैयार की गई।