कोरोना की दहशत अब प्रदेश में सभी एटीएम भी होंगे सेनेटाइज : जयराम ठाकुर

कोरोना की दहशत अब प्रदेश में सभी एटीएम भी होंगे सेनेटाइज : जयराम ठाकुर
कोरोना की दहशत अब प्रदेश में सभी एटीएम भी होंगे सेनेटाइज : जयराम ठाकुर

प्रत्येक व्यक्ति के पैसे निकालने के बाद पूरी करनी होगी सेनेटाइज की प्रक्रिया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-03-2020

हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह एतिहात बरत रही है। जहां सरकार ने सभी वाहनों को सैनिटाइज करने के आदेश जारी किए है।

वहीं बाहरी राज्यों से कोई भी वाहन बिना सैनिटाइज के प्रदेश में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

एतिहात के तौर पर अब एटीएम को भी सेनेटाइज करने का फैसला लिया है ताकि कोई चूक न रहे।

मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एटीएम को सेनेटाइज करने के आदेश दिए गए हैं। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालता है तो उसके बाद एटीएम को सेनेटाइज किया जाए।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं है। केवल 8 मामले संदिग्ध थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।

मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं होगी। अगर कोई मास्क और सैनिटाइजर को एमआरपी मूल्य से अधिक बेचता है तो उस पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एचआरटीसी और निजी बसों में स्प्रे करने के आदेश दिए हैं।