कोरोना के बीच सरकारी स्कूलों में एडमिशन व किताबें लेने पहुंचे स्कूली बच्चे

कोरोना के बीच सरकारी स्कूलों में एडमिशन व किताबें लेने पहुंचे स्कूली बच्चे

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 14-05-2020

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अंतर्गत के कई सरकारी स्कूलों में बच्चों की चहल कदमी देखने को मिली। स्कूली बच्चे स्कूल ड्रेस में कुछ एडमिशन करवाने आए हुए थे तो कुछ बच्चे स्कूलों में किताबें लेने आए हुई थे।

हैरत की बात तो यह है की कोरोना के बीच अध्यापकों ने भी इन बच्चों को स्कूल में आने के लिए मना नहीं किया तथा उन्हें स्कूल में ही किताबें उपलब्ध करवा डाली।

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सरकार के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि बच्चों को किताबें घर-घर जाकर ही पहुंचाई जाए तथा एडमिशन के लिए बच्चों का आना जरूरी नहीं है।

ऑनलाइन मॉडल के थ्रू भी बच्चे एडमिशन करवा सकते हैं जिन बच्चों के अभिभावकों को ऑनलाइन मॉड्यूल नहीं आता तो बच्चे के अभिभावक स्कूल में आकर एडमिशन करवा सकते हैं।

वही सड़क किनारे स्कूलों में बच्चों की हलचल देखने को मिली। इस बारे में पांवटा के एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है जिसके चलते संभंधित विभाग के अधिकारी से बात की गई। उन्होंने जल्द इस बारे में स्कूल को सही गाइडलाइन देने को कहा।