कोरोना की वैक्सीन को करना पड़ेगा लंबा इंतज़ार, खोज कर रही साइंटिस्ट का दावा
यंगवार्ता न्यूज़ - नई दिल्ली 12 April 2020
जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है वहीं इसके ईलाज की खोज कर रही एक साइंटिस्ट का कहना है कि शायद हमें कभी भी कोरोना की वैक्सीन ना मिल पाए।
उन्होंने एचआईवी के लिए पिछल 40 साल से चल रही वैक्सीन की खोज का हवाला करते हुए कहा है कि हर साल औसतन एचआईवी से 8 लाख लोग मर रहे हैं, अब तक एचआईवी की कोई वैक्सीन नहीं मिल पाई है।
उनका कहना है कि विज्ञान में कुछ भी निश्चित नहीं है। कोरोना वायरस की वैक्सीन तलाश रही टीम का नेतृत्व कर रहीं प्रमुख साइंटिस्ट जेन हाल्टन ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी महामारी एक्सपर्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं।
वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के एग्जेक्यूटिव बोर्ड में भी रह चुकी हैं और वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की प्रेसिडेंट के पद पर भी काम कर चुकी हैं।
जेन हाल्टन ने यह चेतावनी इसलिए दी है ताकि कोरोना के खिलाफ तमाम देश सिर्फ वैक्सीन की उम्मीद में ना बैठे रहें। बल्कि कोरोना को हराने के लिए प्लान बी पर भी काम किया जाए।