कोरोना वायरस : प्रदेश में आठ नए पॉजिटिव मरीज, आठ ठीक हुए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-06-2020
हिमाचल प्रदेश में सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें तीन कांगड़ा, एक-एक शिमला और ऊना, दो मामले हमीरपुर के हैं। दिल्ली से 27 मई को लौटा नूरपुर तहसील क्षेत्र का रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मिजग्रां में पति (34 वर्षीय) और पत्नी (31 वर्षीय) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये दिल्ली से 27 मई को लौटे हैं। इनका दो साल का बेटा पहले ही कोरोना संक्रमित है जिसका उपचार बैजनाथ कोविड अस्पताल में चल रहा है। ऊना में भी एक पॉजिटिव मामला आया है। 30 मई को महाराष्ट्र से लौटा हरोली उपमंडल का 75 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
संक्रमित को कोविड केयर सेंटर खड्ड शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं बैजनाथ कोविड अस्पताल में एडमिट दो कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पंचरुखी तहसील क्षेत्र का 42 वर्षीय व्यक्ति और पालमपुर तहसील क्षेत्र के 35 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सिरमौर जिले में तीन पंचायतों के नौ गांव सील कर दिए गए हैं। महिला के कोरोना संक्रमित होने पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बर्मापापड़ी, पालियो और त्रिलोकपुर पंचायत में धारा 144 लागू की गई है। वहीं जिला कुल्लू की शुरढ़, खोखन पंचायत और नपं भुंतर के चार वार्ड में धारा 144 लगाई गई है।
एक महिला कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन ने शुरढ़ पंचायत के वार्ड दो और छह, खोखन पंचायत के वार्ड नौ और नपं भुंतर के वार्ड चार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।