पहल : बाबा बालकनाथ मंदिर ट्रस्ट सीएम रिलीफ फंड में देगा 5 करोड़
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 15-04-2020
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम से खास, सभी आर्थिक, सामाजिक और अन्य तरह से सहायता कर रहे हैं। अब बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध न्यास द्वारा करोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 5 करोड़ की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष दी जाएगी।
मंदिर ट्रस्टी बलदेव शर्मा ने न्यासियों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया है। बलदेब शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जा रही है।
अस्पताल में सुविधाएं मुहैया कराने के अलावा सेनेटाइजर, मास्क वह अन्य सामान खरीदने में काफी खर्च हो रहा है। इस संकट की घड़ी में प्रदेश के जहां अन्य मंदिर सहयोग कर रहे हैं।
वहां दियोटसिद्ध न्यास पीछे नहीं रह सकता। उन्होंने मंदिर न्यासियों, ट्रस्ट चेयरमैन और ट्रस्ट आयुक्त से चर्चा कर सर्व सहमति से मुख्यमंत्री राहत कोष ने 5 करोड़ की राशि देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ है।
बता दें कि इससे पहले, मंडी के कमरूनाग देव मंदिर कमेटी ने कोरोना से जंग के लिए 11 लाख रुपये दान किए थे। इसके अलावा, हिमाचल के सीएम, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 30 फीसदी कटौती की गई है।