कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म

कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    16-08-2020

हिमाचल के कुल्लू से रेफर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सिजेरियन से सफल प्रसव करवाया गया है। इस पेचीदे मामले में डॉक्टरों की टीम ने समय रहते सूझबूझ के साथ सिजेरियन प्रसव किया। 

महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। राहत की बात है कि शिशु की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दूसरी बार कोरोना सैंपल 17 अगस्त को लिया जाएगा। यदि ये सैंपल भी निगेटिव आता है तो शिशु को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। 

हिमाचल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के प्रसव का इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है। 40 सप्ताह की गर्भवती कोरोना संक्रमित महिला को कुल्लू से 14 अगस्त को रेफर किया गया था।

जिसे कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद 15 अगस्त को महिला के सिजेरियन प्रसव का फैसला लिया।

इस मामले में पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए टीम ने यह फैसला लिया और महिला के पति को इस बारे फोन पर ही सूचना दी। 

स्त्री रोह विशेषज्ञ डॉ. अनु नामग्याल, डॉ. सुशील, डॉ. चारुल राय, स्टाफ नर्स भारती, ओटीए सोनिका ने सफल प्रसव करवाया। महिला ने 3.4 किलोग्राम शिशु को जन्म दिया। शिशु बाल रोग विशेषज्ञ की देखरेख में रखा गया है। 

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती का सफल प्रसव करवाया गया है। उन्होंने इस पेचीदा मामले में सफल प्रसव के लिए टीम को बधाई दी है।