कारनामा : वाह रे शिक्षा विभाग , मृतक शिक्षक को पदोन्नति के साथ कर दिया ट्रांसफर , बना दिया प्रिंसिपल 

कारनामा : वाह रे शिक्षा विभाग , मृतक शिक्षक को पदोन्नति के साथ कर दिया ट्रांसफर , बना दिया प्रिंसिपल 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  28-03-2021
 
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग मानों राम भरोसे चल रहा है , आलम यह है कि शिक्षा विभाग को यह नही मालुम की उनके कमर्चारी कोन कहाँ तेनात है। यही नहीं हैरत की बात तो यह है की शिक्षा विभाग अधिकारीयों को यह तक पता नहीं है कि विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारी सेवानिवृत हो चुके या फिर उनका निधन हो गया है। ऐसा ही एक मामला जिला सिरमौर के शिक्षा खण्ड शिलाई में सामने आया है , जहां विभाग ने मृत शिक्षक को पदोन्नति देकर ट्रांसफर कर दिया है।
 
जानकारी के मुताबिक 16  माह पहले मृत हो चुके शिक्षक को विभाग ने न केवल पदोन्नति दी है बल्कि उसका तबादला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल के स्कूलों कार्यरत हेडमास्टर और प्रवक्ताओं की सीनियोरिटी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में राजकीय उच्च विद्यालय नाया से मुख्याध्यापक को पदोन्नत कर उसका तबादला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में बतौर प्रिंसिपल कर दिया। 
 
मजेदार बात तो यह है कि हाई स्कूल नाया के मुख्य अध्यापक धर्मचन्द का वर्ष 2019 लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था , बावजूद इसके भी विभाग ने उनको पदोन्नति के साथ ट्रांसफर भी कर दी। जानकारी के मुताबिक नवंबर 2019 में स्वर्गीय धर्म सिंह एक दिन शिलाई से नाया स्कूल के लिए निकले थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा आया और मूर्छित होकर सड़क पर गिर पड़े जिसके चलते उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने धर्मचंद को मृत घोषित कर दिया।
 
मामले की सूचना विभाग व परिजनों को दी गई, विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद मृतक को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी शिलाई ने  विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण कर उच्च अधिकारियों को मृतक का पूरा रिकॉर्ड भेजा गया , जिसके बाद वर्ष भर पहले परिजनों को पूर्ण सहायता तो मिली ही है साथ ही मृतक की धर्म पत्नी को पेंशन भी मिल रही है। नाया स्कूल में पिछले लगभग 16 महीने से मुख्य अध्यापक का पद रिक्त पड़ा है।
 
मृतक का पूरा रिकॉर्ड विभाग को समय पर भेजा गया है लेकिन अधिकारियों ने धर्मचंद की मृत्यु के लगभग 16 माह बाद पदोन्नति तो की ही है साथ ही नाया स्कूल से कफोटा स्कूल के लिए तबादला भी कर दिया है। गौर हो कि प्रदेश शिक्षा विभाग ने 26  मार्च को लगभग 97  विभागीय कर्मचारियों को पदोन्नति के आदेश जारी किये है जिनमे सीरियल नंबर 90 पर नाया स्कूल के मृतक मुख्याध्यापक धर्मचंद का नाम अंकित किया गया है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली सवालिया निशान लगना लाजिमी है। 
 
तत्कालीन शिक्षा खण्ड अधिकारी प्रताप चौहान ने बताया कि नाया स्कूल के मुख्य शिक्षक धर्मचन्द की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा की उन्होंने स्वयं मृतक शिक्षक की सभी कागजी औपचारिकताएं पूर्ण करके विभागीय अधिकारीयों सहित सरकार को भेजी गई है। कफोटा स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेश कुमार बताते है कि जिनकी नियुक्ति स्कूल के अंदर प्रधानाचार्य पद पर हुई है उनकी लगभग 16 माह पहले मृत्यु हो चुकी है।