मन की बात: पीएम ने कहा, दवाई भी, कड़ाई भी मंत्र को रखना होगा याद 

मन की बात: पीएम ने कहा, दवाई भी, कड़ाई भी मंत्र को रखना होगा याद 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  28-03-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया। 'मन की बात' का यह 75 वां संस्करण था। होली, कोरोना के बढ़ते मामलों और चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी 'मन की बात' में देशवासियों को कई मंत्र दिए और वैक्सीन लगाने की अपील की।कृषि जगत में आधुनिकता समय की मांग है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि जगत में आधुनिकता समय की मांग है। कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए, किसानों की आय को दोगुना करने के लिए परंपरागत कृषि के साथ ही नए विकल्पों को अपनाना भी बेहद जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि श्वेत क्रांति के दौरान इसे अनुभव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब बी फार्मिंग भी ऐसा विकल्प बनता जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान इससे जुड़ रहे हैं। दार्जिलिंग में लोगों ने हनी फार्मिंग का काम शुरू किया है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में लोगों को एक मंत्र दिया और कहा कि हमें नया तो पाना है और वही तो जीवन होता है लेकिन साथ-साथ पुरातन गंवाना भी नहीं है। हमें बहुत परिश्रम के साथ अपने आस-पास मौजूद अथाह सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन करना है, नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले विश्व गौरैया दिवस मनाया गया था। उन्होंने कहा कि गोरैया को कहीं चकली बोलते हैं, कहीं चिमनी बोलते हैं, कहीं घान चिरिका कहा जाता है। आज इसे बचाने के लिए हमें प्रयास करने पड़ रहे हैं। अपनी मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस के एक साथी इंद्रपाल सिंह बत्रा का जिक्र किया और कहा कि गौरैया को बचाने के लिए बत्रा जी ने अपने घर को ही गौरैया का आशियाना बना दिया है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में जिंझुवाड़ा नाम की जगह पर एक लाइट हाउस है, वहां से अब समुद्र तट सौ किलोमीटर से भी अधिक दूर है। पीएम मोदी ने कहा कि आपको इस गांव में ऐसे पत्थर भी मिल जाएंगे, जो यह बताते हैं कि यहां कभी एक व्यस्त बंदरगाह रहा होगा। इसका मतलब ये है कि पहले कोस्ट लाइन जिंझुवाड़ा तक थी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज को नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मिताली जी, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज शिक्षा से लेकर आंत्रप्रेन्योरशिप तक, सैनिक बलों से लेकर विज्ञान और तकनीकी तक, हर जगह देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि जनता को इस बात का अंदाजा नहीं कि हमारे कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना उनके दिल को कितना छू गया। पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक मंत्र हमेशा याद रखने की हिदायत दी और कहा कि इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी जरूर याद रखिए ‘दवाई भी और कड़ाई भी’।