कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं की निगरानी एवं विनियमन के लिए जिला अधिकारियों को बनाया नोडल अधिकारी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-March-2020
जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत सिरमौर जिला में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला में आवश्यक सेवाओें की निगरानी और विनियमन के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रिंयका वर्मा को पूरे जिला का समग्र प्रभारी बनाया गया है।
जिनका दूरभाष नम्बर-1702-222410 व मो0 9986339936 है और सहायक आयुक्त सिरमौर प्रियंका चन्द्रा को वाहनों और अन्य सम्बन्धित मुददो का प्रभारी बनाया गया है जिन्हे 7018803538, 01702-222546 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जारी किये आदेशोनुसार जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार को डीडीएमए के प्रभारी और सभी अतंर्राज्यीय/जिला/सब डिविजन स्तर की अनुमतियां/सभी प्रकार के संग्रह/तैयारी व समय-समय पर सरकार द्वारा दी जा रही जानकारी का दायित्व दिया गया है।
उनका दूरभाष न0-1702 222465 व मोबाईल न0 9418006888 है इसके अतिरिक्त महाप्रबन्धक जिला उद्योग सिरमौर ज्ञान चंद को जिला के उद्यमियों की स्थानीय समस्याओं का प्रभारी बनाया है।
जिनका मो0न0 9418132670 व दूरभाष न0 01702 222259 है जबकि डीएफएससी सिरमौर आदित्य बिंद्रा को जिला में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए नियुक्त किया गया है।
उनका मो0 न0 7650006758 है इसी प्रकार सहायक दवा नियंत्रक सिरमौर सन्नी कोशल को जिला में सभी फार्मा इकाई की समस्याओं के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिनका मो0ः-7018754866 व दूरभाष न0 01702 222543 है जबकि जिला श्रम अधिकारी चंद्रमणि शर्मा को जिला में ओद्योगिक इकाईयों की असहाय कार्यकर्ताओं की सभी समस्याओं के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनका मो0न0 9857050651 व टेलिफोन न0 01702 222144 है।