कर्फ्यू का फायदा उठा कर सैकड़ों हरे पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी

कर्फ्यू का फायदा उठा कर सैकड़ों हरे पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    12-04-2020

वशिष्ठ के साथ लगते जंगल जोग्नी फॉल में अवैध वन कटान का मामला सामने आया है। यहां एक साथ सैकड़ों पेड़ काटे गए हैं। वन मंत्री गोविंद ठाकुर के गृह क्षेत्र में घटी इस घटना ने सबको चौंका डाला है। 

लॉकडाउन व कर्फ्यू  के चलते जहां लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, वहीं कुछ लोगों द्वारा इस मौके का फायदा उठा घाटी के जंगल में पेड़ों का ताबड़तोड़ कटान किया जा रहा है।  

लिहाजा वशिष्ठ के साथ सटे जंगल में अवैध कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन व वन विभाग भी हरकत में आ गया है।

उधर वन मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और विभाग व पुलिस की टीमें उन सभी स्थानों पर दबिश दे रही हैं।  

जिन स्थलों पर वन काटुओं द्वारा लकड़ी की खेप को छुपाने की संभावना है। उधर, क्षेत्र के आरओ वनीष कुमार का कहना है कि मामला ध्यान में आते ही विभाग लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है साथ ही साथ क्षेत्र में मौजूद सभी घरों की जांच भी कर रहा है।