कल से पूरे देश में एक ही नंबर से होगी इंडेन गैस की बुकिंग इंडेन आयल : अमित टंडन  

कल से पूरे देश में एक ही नंबर से होगी इंडेन गैस की बुकिंग इंडेन आयल : अमित टंडन  
  प्रवीण शर्मा - पांवटा साहिब 31-10-2020
 
इंडेन गैस उपभोक्ताअब दूसरे राज्यों में जाने पर भी आसानी से अपने गैस सिलिंडर को रिफिल करवा सकेंगे।अब  इंडेन गैस उपभोक्ताओं को गैस का सिलेंडर बुक करवाने के लिए एक ही नंबर जारी होगा। इंडेन गैस यह सुविधा पहली नवंबर से शुरू करेगा। 
 
जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में अब एक ही इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग के लिए कॉमन नंबर की शुरू किया है। अब इंडेन गैस उपभोक्ता अपने सिलेंडर को रिफिल करवाने के लिए पूरे प्रदेश में 7718955555 नंबर पर 24 घंटे कभी भी बुकिंग करवा सकते हैं।
 
इंडेन ऑयल ने यह फैसला अपने उपभोक्ताओं को सुविधा मुहैया करवाने के लिए किया है। इस सुविधा से ग्राहक एक सर्कल से दूसरे राज्यों में भी जाते हैं तो भी उनका इंडेन रिफिल बुकिंग नंबर एक ही रहेगा।  जिसके चलते इंडेन गैस उपभोक्ताओं को बार-बार गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वे आसानी से अपने गैस सिलिंडर को रिफिल करवा सकेंगे।
 
सहायक प्रबंधक इंडियन आयल अमित टंडन ने बताया कि  प्रदेश भर में इंडेन गैस एजेंसी के अन्य बुकिंग नंबर 31 अक्तूबर को रात से बंद हो जाएंगे। पहली नवंबर से उपभोक्ताओं को एक ही कॉमन बुकिंग नंबर 7718955555 उपलब्ध रहेगा, जिस पर उपभोक्ता कभी भी कॉल कर अपने लिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करवा सकेंगे।