कलगीधर ट्रस्ट ने आयोजित किया वेबिनार, विश्व रिकॉर्ड बनने पर मिला सम्म्मान
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 02-07-2020
कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ वेबिनार आयोजित करके एक विश्व रिकॉर्ड कायम कायम किया है।
कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा वेबिनार में उच्चतम भागीदारी के लिए बनाए गए रिकॉर्ड के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
बता दें कि 26 जून को नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर कलगीधर कलगीधर ट्रस्ट द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया।
जिसमें उत्तर भारत के 5 राज्यों- हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अकाल अकादमी के 130 स्कूलों के 60,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें अकाल अकादमी बड़ू साहिब के 1100 विद्यार्थियो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
डॉ देविंदर सिंह सचिव कलगीधर ट्रस्ट ने बताया कि कोविड-19 संकट के दौरान बच्चों को ज्ञानवर्धक शिक्षण कार्यो से जोड़ना एक महत्वपूर्ण कार्य अकाल अकादमी ने किया है तथा कलगीधर ट्रस्ट ने यूट्यूब और फेसबुक लाइव पर रियल टाइम में बच्चों और युवाओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा नशीली ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता वेबिनार आयोजित किया। जोकि अपने आप में एक मिसाल है।
उन्होंने बताया कि वेबिनार के प्रमुख वक्ता डॉ कर्नल राजिंदर सिंह (निदेशक- अकाल ड्रग डि-एडिक्शन सेंटर्स, एमडी- साइकियाट्री, डीपीएम) और डॉ एनएल गुप्ता (पीएचडी (साइकोलॉजी), एमफिल सीनियर साइकोलॉजिस्ट अकाल ड्रग एडिक्शन सेंटर बड़ू साहिब रहे।
-0-