कोविड-19 : एसडीएम शिलाई ने सीमा क्षेत्र मीनस में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
यंगवार्ता न्यूज़ - रोनहाट 12-06-2020
एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कोविड-19 के चलते हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा क्षेत्र मीनस में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है ,वीरवार को अचानक ही मीनस बैरियर पर पहुंचे और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी डॉक्टर, पंचायत कर्मियों, से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने वाहन एंट्री रजिस्टर को चेक करते हुए पुलिस कर्मियों को बताया कि उत्तराखंड से आ रहे वाहनों की अच्छी तरह से चेकिंग करें और 2 लोगों से अधिक माल वाहनों में लोग न बैठे हो।
प्रत्येक वाहनों के पूरे पत्ता सहित वाहनों की कुछ फोटो भी खींच कर प्रत्येक दिन उन्हें प्रेषित करें। इस दौरान उन्होंने मीनस में मौजूद ढाबा मालिकों को भी सख्त हिदायत देते हुए बताया की ढाबे के बाहर रेट लिस्ट जरूर लगी हो साथ ही ढाबे में खाना खानेआ रहे लोगों से उचित सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएं।
हैंड वॉश करने की उचित व्यवस्था हो, जहां बर्तन आदि धोते हो वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव करें। वहीं उन्होंने इस दौरान मीन्स में अवैध खनन के लिए भी पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया कि अवैध खनन माफियों पर भी नजर रखी जाए।