कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार देर रात मनाली पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत  

कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार देर रात मनाली पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत  

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली    15-09-2020

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत सोमवार देर रात मनाली स्थित अपने घर पर पहुंच गई हैं। मुंबई में बीएमसी द्वारा कंगना का दफ्तर तोड़े जाने के बाद जहां महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किए गए हैं। 

वहीं देश-प्रदेश के लोग कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। ऐसे में ठीक पांच दिन बाद कंगना जहां अपने घर मनाली लौट आई हैं, वहीं बताया जा रहा है कि मंगलवार को कंगना के साथ कुछ सामजिक संगठनों के सदस्य भी मिल सकते हैं। 

यही नहीं, भाजपा के कुछ दिग्गज नेता भी कंगना से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और जल्द ही वे भी कंगना के घर पर उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचेंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना देर रात मनाली के सिमसा स्थित अपने घर पर बहन रंगोली संग पहुंचीं।

इस दौरान जहां कंगना के घर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात दिखाई दिए, वहीं कंगना के एक बार फिर मनाली में पहुंच जाने से बॉलीवुड में हलचल तेज हो गई है। हालांकि कंगना ने यह सपष्ट कर दिया है कि वह महाराष्ट्र सरकार के सीएम को आने वाले समय में करारा जवाब देंगी।  

वहीं जयराम सरकार ने भी कंगना का खुलकर समर्थन किया है। कंगना के घर के पास जहां सीआरपीएफ जवानों ने घेराबंदी कर रखी है, वहीं प्रदेश पुलिस के जवान भी यहां तैनात किए गए हैं। 

ऐसे में मनाली पहुंची कंगना के काफिले में सुरक्षा कर्मियों की जहां चार से पांच गाडि़यां देखने को मिली, वहीं कंगना ने घर पहुंचते ही सोशल मीडिया पर प्रदेश व देश के लोगों का अभार भी जताया है।

कंगना ने ट्वीट किया है कि उनकी लड़ाई में जिस तरह से प्रदेश व देश के लोगों ने उनका समर्थन किया है, उससे उन्हें न केवल ताकत मिली है, बल्कि उनके हौसले भी बुलंद हुए हैं। कंगना रणौत के मनाली पहुंचने के बाद उनके माता-पिता ने भी राहत की सांस ली है। 

कंगना के परिजनों का कहना है कि कंगना अब सुरक्षित है। कंगना के परिजनों का कहना है कि बेटी के साथ अगर सुरक्षा नहीं होती, तो उसकी जान को खतरा हो सकता था। परिजनों ने  जयराम व केंद्र सरकार का अभार व्यक्त किया।