खेलो इंडिया में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक जीतकर हिमाचल का नाम किया रोशन  

खेल इंडिया प्रतियोगिता में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। प्रेरणा इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-17 और अंडर-15 में एक स्वर्ण और छह कांस्य पदक जीत चुकी हैं

खेलो इंडिया में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक जीतकर हिमाचल का नाम किया रोशन  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     11-02-2023

खेल इंडिया प्रतियोगिता में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। प्रेरणा इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-17 और अंडर-15 में एक स्वर्ण और छह कांस्य पदक जीत चुकी हैं। अंडर-17 प्रतियोगिता में यह पहलवान अपने वर्ग में सबसे छोटी आयु की थी। 

वहीं महिला पहलवान को खेलो इंडिया योजना के तहत चुना गया तो इसे पांच साल तक छात्रवृति मिलेगी, जिससे वह ओलंपिक की तैयारी कर पाएगी। मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में प्रेरणा मेहता सेमीफाइनल में हरियाणा की पहलवान से हार गईं।

तीसरे स्थान के लिए प्रेरणा का मुकाबला राजस्थान से हुआ। इस एकतरफे मुकाबले में प्रेरणा ने राजस्थान की महिला पहलवान को 8-1 से पराजित किया। इससे पहले हुई लीग मुकाबलों में प्रेरणा ने गुजरात और महाराष्ट्र को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। 

प्रेरणा मेहता की जीत पर दादा सेवानिवृत शारीरिक अध्यापक एवं अपने समय के पहलवान रहे निर्मल मेहता ने कहा कि प्रेरणा में एक पहवान के वह सभी गुण हैं । उन्होंने अपनी पोती को बधाई दी है। इसके अलावा बागवानियां स्थित सतबीर अखाडे़ के संचालक कुलदीप राणा, कोच संजीव और विशाल ने खुशी जाहिर की है।