तनु शर्मा - पांवटा साहिब 24-03-2023
गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पांवटा साहिब की बैठक आज गुरुद्वारा में आयोजित की गई। इस बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित किए जा रहे बीकेडी स्कूल , विकास कार्य और गुरुद्वारा के चुनाव संबंधी चर्चा की गई। साथ ही समिति के उपाध्यक्ष और महासचिव के चुनाव के अलावा वर्ष 2023 -2024 के बजट पर भी चर्चा की गई।
समिति की बैठक में गर्ल्स डिग्री कॉलेज और बीकेडी स्कूल को विशेष मंजूरी दी गई। इस बैठक में पांवटा साहिब के गुरुद्वारे का वार्षिक बजट 2023 24 को लेकर भी मंथन किया गया। यह बैठक में हरिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चंडीगढ़ स्थित समिति के उप कार्यालय को भी स्वीकृति दी गई।
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह और मैनेजर जागीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक दो वर्ष बाद गुरुद्वारा प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष और महासचिव का चुनाव करवाती है। उन्होंने कहा कि इस बार सर्वसम्मति से जोगा सिंह को उपाध्यक्ष , जबकि हरप्रीत सिंह रतन को महासचिव मनोनीत किया गया है। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोगा सिंह और हरप्रीत सिंह रतन ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का कार्यभार ग्रहण किया।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति प्रधान हरभजन सिंह , पूर्व उपाध्यक्ष रामवीर सिंह , प्रबंधक जागीर सिंह , गुरमीत सिंह राजन , हरजाप सिंह और संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासीय भवन का निर्माण पर भी चर्चा की गई साथ ही बाबा बंदा सिंह बहादुर का किला कल्याण कोष भी रखा गया।