गिरिपार क्षेत्र के करीब अढ़ाई लाख की आबादी का प्रमुख माघी पर्व शुरू

गिरिपार क्षेत्र के करीब अढ़ाई लाख की आबादी का प्रमुख माघी पर्व शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर   12-01-2021

जिला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के करीब अढ़ाई लाख की आबादी का प्रमुख माघी पर्व शुरू हो गया है। सोमवार को माघी पर्व के शुरू होने के बाद अब क्षेत्र में दावतों का दौर शुरू हो गया है। 

हजारों की संख्या में गिरीपार क्षेत्र में माघी पर्व पर बकरे काटे जाते हैं। उसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को गिरिपार क्षेत्र के विभिन्न गांव में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दान मांगने की पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जाता है।

जैसे ही मंगलवार की सुबह शुरू होती है, तो गांव के छोटे-छोटे बच्चे समूह में एकत्रित होकर अपने आसपास के सभी घरों में जाकर नन्हे बच्चों के नाम पर दान एकत्रित करते हैं। 

इसमें बच्चों द्वारा प्रत्येक घर से मीट, गुड़ व अन्य अनाज व पैसे एकत्रित किए जाते हैं। प्रत्येक परिवार भी खुशी से अपने बच्चों के नाम पर नन्हे बच्चों की टोलियां को दान देते हैं। इसी परंपरा का निर्वहन गिरिपार क्षेत्र में दशकों से हो रहा है।

आज भी गिरीपार में इस परंपरा के अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चे गांव के कुछ छोटे स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ टोलियां बनाकर माघी पर्व के दूसरे दिन बच्चों के नाम पर दान मांगने गए। 

इस दौरान बच्चों द्वारा जुटाया किया गया मीट व अन्य अनाज बच्चों द्वारा आपस में या तो बांट दिया जाता है या इसे किसी समीपवर्ती दुकान में बेचकर जो राशि एकत्रित होती है, उसे बच्चे आपस में समान रूप से बांट देते हैं।