गड़बड़झाला : 22 करोड़ की सहकारी सभा ने बांटे 17 करोड़ के ऋण, सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 19-09-2020
हिमाचल के ऊना जिले के हरोली क्षेत्र के एक सहकारी सभा में बड़े स्तर पर गोलमाल का मामला सामने आया है। सहकारी सभा के जमाकर्ताओं ने शुक्रवार को ऊना मुख्यालय स्थित सहायक पंजीयक सभाएं के कार्यालय में पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
इसमें सचिव पर 22 करोड़ की सभा से रिश्तेदारों को करीब 17 करोड़ रुपये के लोन बांटने का आरोप है। विभाग से सभा के सचिव के खिलाफ पुलिस के पास आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की गई है। सभा के जमाकर्ताओं में नरेंद्र पाठक और सूरज पाठक समेत अन्यों ने सभा के सचिव पर करोड़ों रुपये का गोलमाल करने के आरोप जड़े हैं।
उन्होंने कहा कि करीब 22 करोड़ रूपये की सभा से 17 करोड़ रुपये के लोन बांट दिए गए हैं। जबकि नियमानुसार इस सभा से मात्र छह या साढ़े छह करोड़ रुपये के लोन ही दिए जा सकते हैं।
जमाकर्ताओं का आरोप है कि सभा के सचिव ने अपने माता-पिता और बहन सहित करीब पांच रिश्तेदारों के नाम पर 90-90 लाख रुपये के लोन ले लिए हैं।
उन्होंने कहा कि सभा के सचिव की करीब 500 कनाल भूमि है जो उसकी अपनी खरीद है। उन्होंने कहा कि सभा के सचिव की संपत्तियों की जांच की जानी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी जमा पूंजी वापस मांगते हैं तो सचिव हमेशा लोन की अदायगी न होने का बहाना लगा देता है।
जबकि सोसाइटी के सबसे ज्यादा लोन उसने अपने परिवार में बांट रखे हैं। ऐसे में उनकी जमा पूंजी कैसे वापस मिल सकती है। जमाकर्ताओं ने आरोप जड़ा कि उन्होंने इंसाफ के लिए पुलिस और प्रशासन का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन वहां से उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।
ऐसे में अब वह सहायक पंजीयक सभाएं के कार्यालय में पहुंचे हैं, जहां सचिव के खिलाफ पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग भी उठाई गई है।
सहकारी सभा विभाग हरोली के एआरओ रत्न सिंह बेदी ने बताया कि ईसपुर सहकारी सभा का साल 2018-19 का ऑडिट मेरे पास पहुंच गया है। इसकी जांच के लिए सीए को भी लिखा गया है। इस सभा में कर्ज देने में काफी कोताही की गई है। जिसके चलते जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।