गुड़िया मामले में दोषी नीलू की सजा के कोर्ट के फैसले का विक्रमादित्य सिंह ने किया स्वागत
सीबीआई जांच पर उठाए सवाल, असली दोषियों से नही की पूछताछ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-06-2021
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गुड़िया मर्डर रेप मामले में आरोपी नीलू को सजा सुनाने के कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है लेकिन सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े किए है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोटखाई में गुड़िया के साथ बलात्कार करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी उस समय यहां पर कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सही से जांच हो इसके लिये एसआईटी का गठन किया था लेकिन लोगो की मांग पर सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया था ओर इस उम्मीद के साथ सौंपा गया था कि जो भी दोषी हो उड़े सजा मिले।
आज सीबीआई ने नीलू चिरानी जो इस मामले के मुख्य आरोपी बनाया गया है उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते है सम्मान करते है लेकिन सीबीआई ने इस मामले में सही से जांच करती ओर जो दोषी थे वे नही पडक गए है।
सीबीआई लोगो ओर गुड़िया के परिजनों की उम्मीदों पर खरी नही उतर पाई है इस मामले में कई ऐसे संदिग्ध लोग थे जिसने पूछताछ होनी चाहिए थे और जांच होनी चाहिए थी लेकिन सीबीआई ने उसके घर दबिश देना भी उचित नही जिससे जांच पर सवाल खड़े हो रहे है।
गुड़िया के परिजन पहले से ही जांच से नाखुश थे और उच्च न्यायालय में भी दोबारा जांच की अपील की थी। उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में नही बल्कि आम आदमी की तरह ही वे सीबीआई जांच से नाखुश है ओर लोग भी सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े लर चुके है।