घर में  सोया व्यक्ति कमरे में आग लगने से जिंदा जला

घर में  सोया व्यक्ति कमरे में आग लगने से जिंदा जला

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  30-10-2020
   
जिला चंबा के खबारा गांव में अपनी भतीजी के घर सोये व्यक्ति की अचानक कमरे में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान जय सिंह पुत्र ध्याना निवासी गांव खुंदेल डाकघर मैहला के रूप में हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच  शुरू कर दी है।

  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुंदेल गांव का जय सिंह वीरवार को खबारा गांव में अपनी भतीजी के घर में रहने के लिए गया था। देर रात जय सिंह के कमरे से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। इसे देख परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकल आए।

परिवार के सदस्यों ने पानी फेंककर कमरे में लगी आग को बुझाया और कमरे में सोये जय सिंह के पास पहुंचे। लेकिन, तब तक उसकी जलने की वजह से मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने चंबा थाने में दी।
इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद परिवार के सदस्यों के बयान भी कलमबद्ध किए। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा इसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही  है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को सीआरपीसी की धारा 174 के तहत दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि कमरे में जलने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों को दी 10 हजार की फौरी राहत
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि खबारा गांव में मकान के भीतर जले व्यक्ति के परिजनों को प्रशासन की ओर से पटवारी के माध्यम से दस हजार की फौरी राहत प्रदान करवा दी गई है।