यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-06-2021
जिला सिरमौर के एनएसयूआई कार्यकर्ता लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय नाहन में छात्रों की मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के समर्थन में कोंग्रेस व वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी भागीदारी दी।
जिला सिरमौर कोंग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कोंग्रेस मनीष ठाकुर भूख हड़ताल में कार्यकर्ताओं से मिले तथा एनएसयूआई द्वारा आयोजित इस भूख हड़ताल का समर्थन किया।
जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सिरमौर विपुल शर्मा ने कहा कुछ मांगे जो प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन ने की थी जिसमे कॉलेज के सभी छात्रों को प्रोमोट करना मुख्य मांग है जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में एनएसयूआई द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है।
सरकार पर आरोप लगाते हुए विपुल शर्मा ने कहा जब सरकार ऑनलाइन कक्षाओं पर विश्वास कर सकती है तो ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने में क्यों नही। हिमाचल प्रदेश में अभी लाखों छात्र छात्राएं है जिन्हें अभी तक वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है।
ऐसे में सरकार व विश्वविद्यालय का परीक्षाएं करवाने का ये कदम जानलेवा साबित हो सकता है सरकार झूठे दावे कर रही है कि सभी कॉलेजों में छात्रों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है लेकिन जिला सिरमौर के कॉलेजों की यदि बात करे तो 29 जून से मात्र 2 या 3 कॉलेजों में वैक्सीन लगाई जा रही है और 1 जुलाई से परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की गई है जबकि वैक्सीन लगने के बाद लगभग 3 से 4 दिन तक बुखार आना सामान्य है।
ऐसे में छात्रों के लिए परीक्षाएं दे पाना सम्भव नही है।इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिलाई विधानसभा अरुण राणा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पौण्टा विधानसभा प्रदीप,युवा कांग्रेस महासचिव प्रमोद शर्मा, प्रवेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, महासचिव अंकुर चौहान, सचिव अखिलेश, जिला सचिव विक्रम शर्मा,प्रवक्ता अतुल चौहान,विनोद ठाकुर,ऋषि ठाकुर,अभिषेक कपूर, रितिक,आशीष आदि मौजूद रहे।