चूना खदान पर चट्टान गिरने से दो कामगार जख्मी

सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र संगड़ाह के साथ लगती भूतमढ़ी चूना खदान पर चट्टान अथवा भारी पत्थर गिरने से गत शनिवार देर शाम को दो मजदूर घायल हो गए। घायल कामगार कुलदीप व मुलतान दोनों साथ लगते गांव गनोग के बताए जा रहे हैं और इनमें से एक को नाहन मेडिकल कालेज रैफर

चूना खदान पर चट्टान गिरने से दो कामगार जख्मी

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुकाजी     13-06-2022

सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र संगड़ाह के साथ लगती भूतमढ़ी चूना खदान पर चट्टान अथवा भारी पत्थर गिरने से गत शनिवार देर शाम को दो मजदूर घायल हो गए। घायल कामगार कुलदीप व मुलतान दोनों साथ लगते गांव गनोग के बताए जा रहे हैं और इनमें से एक को नाहन मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। 

हाल ही में गत चार मई को मिनी सचिवालय संगड़ाह के सामने मौजूद वालिया माइन में भी 55 वर्षीय मंडोली गांव के एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई थी। संबंधित खनन उद्योग के संचालक, पुलिस अधिकारियों व परिजनों के अनुसार छुट्टी के बाद वह घास काटने जा रहा था और उस दौरान ब्लास्टिंग नहीं हो रही थी। 

इससे पूर्व नवम्बर 2015 मे भड़वाना मे दबे एक मजदूर का शव जहां चार दिन बाद मिला था, वहीं कुछ साल पहले राईचा माईन पर भी चार मजदूर मरे थे। भूतमढ़ी माइन के इंजीनियर डीके सिन्हा ने कहा किए इस बारे पुलिस थाना में सूचना दे दी है और दोनों मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है।