चुनावों में सोशल मीडिया का होता है सकारात्मक योगदान : विकेश
सिरमौर ज़िला के संयोजक विकेश तोमर ने कहा की श्री नैना देवी जी बिलासपुर में हुए दो दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के बाद अब ज़िला सिरमौर के हर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग होंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-05-2022
सिरमौर ज़िला के संयोजक विकेश तोमर ने कहा की श्री नैना देवी जी बिलासपुर में हुए दो दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के बाद अब ज़िला सिरमौर के हर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग होंगे।उन्होंने कहा कि संगठन और आइटी एवं सोशल मीडिया पर विस्तृत रूप से जानकारी वर्ग में कार्यकर्ताओं को मिलेगी।
उन्होंने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि कैसे सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाये और क्या प्रभाव सोशल मीडिया से समाज पड़े हैं। विकेश ने कहा की सोशल मीडिया का राजनीति पर अत्यधिक प्रभाव है भारतीय राजनीति बदल रही है और परिवर्तनों के इस दौर में लोगों के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतर साधन है।
भाजपा के नेताओं ने ग्राम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्तियों और वर्कर (श्रमिक) लोगों के साथ सोशल मीडिया को प्रासारित किया ताकि अधिकतर व्यक्तियों तक यह सुविधा पहुँच सके।
सोशल मीडिया ने राजनीति को विशेष रूप से प्रभावित किया है और इसलिए राजनीति के प्रति लोगों की अधिक रूचि बढ़ गई है, राजनीतिक पार्टियों ने सोशल मीडिया को जनसंपर्क कार्यप्रणाली के प्रचार में प्रयोग करके अधिक लोकप्रिय बना दिया है। लगभग हर पार्टी फेसबुक और ट्विटर पर आधिकारिक तौर पर शामिल हैं।
जिसके माध्यम से वे लोग राजनीतिक अपडेट्स, प्रेस विज्ञप्तियाँ और अपने अभियानों के बारे में संदेश भेजा करते हैं। आधुनिक समय में सोशल मीडिया राजनीति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है और इस सोशल मीडिया का समाज में निरंतर विकास भी हो रहा है।