चंबा में अब तक हुई 45063 लोगों की कोरोना नमूनों की जाँच : डीसी राणा 

चंबा में अब तक हुई 45063 लोगों की कोरोना नमूनों की जाँच : डीसी राणा 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 07-12-2020
 
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला चंबा के कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देते हुए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि शादी समारोह व अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए जारी गाइडलाइन का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से सुनिश्चित बनाया जा रहा है |
 
जिला कोविड हॉस्पिटल में रोगियों के उपचार हेतु बिस्तरों की क्षमता को 30 बेड तक बढ़ाने के लिए कार्य योजना पर तीव्र गति से गंभीरता से कार्य किया जा रहा है,   बिजली पानी की उपलब्धता के लिए संबंधित विभागों द्वारा  सुविधाएं सुनिश्चित करवाई जा रही  है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 45063 लोगों की कोविड-19 के नमूनों की जांच की गई है।  
 
जिला के 1000 की जनसंख्या में जांच की दर 86.79 है। अब तक पॉजिटिव केसों की संख्या 22 37  रही है,  जिसमें एक्टिव केस 326 हैं और 1869 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं, और रिकवरी रेट 83. 55 है। जिला में 259 लोग होम आइसोलेट किए गए हैं। रेंडम सेंपलिंग को भी तेज गति प्रदान की जा रही है। समारोहों के आयोजन से पूर्व भी आयोजकों के साथ काउंसलिंग के माध्यम से उपमंडल स्तरीय संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में समन्वय स्थापित किया जा रहा है। 
 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने उप मंडल अधिकारी सलूणी किरण भंडाना  व चुराह मनीष चौधरी तथा तहसीलदार चुराह  से  कोविड-19 तथा शादी समारोह के आयोजन के दौरान दिशानिर्देशों की अनुपालना  का जायजा भी लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त चंबा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड -19 की माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों को कड़ाई से सुनिश्चित बनाया जाए। 
 
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की कमी से कोविड  पेशेंट्स को परेशानी ना हो इसलिए एंबुलेंस की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि मौजूदा एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाने के लिए आउट सोर्स पर एंबुलेंस हायर की जाए जिसमें 102 एंबुलेंस को भी शामिल किया जाए तथा ड्राइवर की कमी के लिए होमगार्ड की सेवाएं भी ली जाए। होम आइसोलेट किए गए लोगों के देखभाल करने वालों को सैनिटाइजर, मास्क की तथा खाने का मैन्यू भी जारी किया जाए।
 
 उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर वह हॉस्पिटल में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक चंबा अरुण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश  रेप्सवाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ पंकज गुप्ता पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ मोहन कुमार, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज भी मौजूद रहे।