चालक - परिचालकों को वित्तीय लाभ दें सरकार : संघ
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-09-2020
हिमाचल प्रदेश चालक परिचालक संघ की बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसमें चालक परिचालकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला व प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। चालक परिचालक संघ ने बैठक के दौरान प्रदेश भर में चालक परिचालकों को सामने पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया।
मीडिया से बात करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव हरिलाल ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के दौरान परिवहन निगम के चालक परिचालकों ने प्रदेश में अहम सेवाएं दी है। कोरोना काल के दौरान प्रदेश से बाहर फँसे हुए लोगो को वापस उनके घर पहुंचाने में चालक परिचालकों ने दिन रात महत्वपूर्ण सेवाएं दी।
संघ ने मांग की है कि चालक परिचालकों के लंबित पड़े वित्तीय मामलों को सरकार जल्द निपटाया जाए वही संघ की यह भी मांग है परिवहन निगम के निदेशक को स्वतंत्र कार्यभार सौंपा जाए क्योंकि उनके पास टूरिज्म महकमे का भी अतिरिक्त कार्यभार है जिससे परिवहन निगम के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं । संघ ने पंजाब की तर्ज पर चालकों को प्रारंभिक वेतनमान देने की भी मांग की है।