चालक-परिचालक बोले, ढाई माह से नहीं मिली पगार अब नहीं चलाएंगे बसें
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 31-05-2020
पहली जून से बस सेवा शुरू होने की घोषणा से पूर्व कांगड़ा में निजी बसो के चालक परिचालकों नें अपनी मांगों को लेकर सामाजिक दूरी रखते हुए कांगड़ा बस अड्डा में धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि पिछले ढाई माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है।
बस सेवा बहाल करने से पहले उन्हें अच्छा वेतन दिया जाए तथा सरकारी बस चालक-परिचालकों की तर्ज़ पर उनका जीवन बीमा भी बस मालिकों द्वारा करवाया जाए। निजी बस ऑपरेटर्स के साथ जुड़े हुए कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्हें चार महीने से वेतन ही नहीं मिला था।
उनका कहना है कि उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले ढाई माह से बेकार बैठे यह निजी चालक परिचालक दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। चालक-परिचालकों ने यंगवार्ता को बताया कि उन्हें ऑपरेटर्स ने एक बार भी नहीं पूछा कि आपको कोई समस्या तो नहीं है।
कोविड-19 से बचने के लिए सुरक्षा उपायों का अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है।मौजूदा हालात में कांगड़ा बस स्टैंड से 190 निजी बसें चलती हैं, जिनमें सैकड़ों चालक-परिचालक तथा सहयोगी काम कर रहे हैं।
चालक परिचालकों ने स्पष्ट किया कि उनका सरकारी निर्देशों को लेकर कोई विरोध नहीं है। लेकिन उनको भी अच्छे वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएं।