यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-05-2023
पांवटा साहिब में अभी कन्या पाठशाला स्कूल का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और संगीन मामला शहर में चौंकाने वाला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा शहर के बीचों बीच बने एक मंदिर में 12 मई 2013 को बाल विवाह करवाया गया। देश में बाल विवाह गैरकानूनी होने के कारण ये बड़ा मामला सामने आया है।
नाबालिग लड़की का रिकॉर्ड खंगाला गया तो लड़की सिर्फ और सिर्फ 14 साल की है , जो सरकारी कागज है वो चीख चीख कर बयान कर रहा है। वही आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर मंदिर के पंडित को भी बेवकूफ बनाया गया। पंडित से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शादी आधार कार्ड को मध्यनजर मानते हुए करवाई गई थी , लेकिन आधार कार्ड में छेड़छाड़ से अनजान पंडित ने शादी करवा दी।
वहीं नाबालिग लड़की की मां ने पहले ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी जिस पर पुलिस किडनैपिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर चुकी है। नाबालिग की माता की बात माने तो लड़की की उम्र मात्र 14 साल है और पंचायत रिकार्ड में भी पंचायत सचिव ने इस बात की पुष्टि करते हुए जन्म प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। जिसमें लडकी की उम्र 14 साल है।
वही नाबालिक लड़की की माता ने बताया की लड़के और उसकी मां ने लडकी को बहलाया फुसलाया और लडकी की जन्म तिथि आधार कार्ड में बदलवा डाली। अब शादी के बाद लड़का नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को किस प्रकार कार्यवाई करता है।
हालांकि डीएसपी पांवटा से बातचीत की गयी तो उन्होने बताया कि वे मामले की तह तक पहुँच चुके है। पुलिस ने अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और छानबीन जारी है। पुलिस की एक टीम लगातार काम कर रही है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है।