यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 16-05-2023
सिरमौर जिला के उपमंडल संगडाह तहसील नौहराधार के अंतर्गत मंगलवार सुबह लानाचेता राजगढ़ मार्ग पर पबोर नामक स्थान पर एक बड़ा सड़क दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच पेश आया। मृतकों में एक दंपती भी शामिल है। बतातें है कि चारों मृतक आपस में सगे रिश्तेदार थे।
जैसे ही कार खाई में गिरी कार हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाना चेता - राजगढ़ मार्ग पर पबौर के समीप यह हादसा पेश आया है। कार मारुति 800 ( एचपी 16 ए 1721) राजगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान कमल राज उम्र (40), गांव रुग बखोटा जीवन सिंह (55 ) रूब बखोटा व सुमा देवी (50 ) निवासी गांव रूब बखोटा, रेखा (25) गांव शिरगीली के रूप में हुई है। मृतकों में से 3 एक ही गांव के रहने वाले हैं।
तीन लोग मौक़े पर ही दम तोड़ चुके थे ज़ब कि रेखा को स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहन मे अस्पताल ले जाया जा रहा था मगर उक्त घायल खेरी के नजदीक दम तोड़ गई। जैसे ही कार खाई में गिरी कार हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए उधर, संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे हादसा होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया गया। वहीं शवो को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। उधर तहसीलदार नौहराधार सतीन्द्र जीत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25 - 25 हजार फौरी राहत दी गई है।