टैलेंट हन्ट चैंपियनशिप में अरिहंत के छात्रों  दबदबा , छात्रों ने रोशन किया स्कूल का नाम 

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन द्वारा विद्यालय का नाम रोशन किया l 13 व 14 मई 2023 की जिला सिरमौर बैंडमिंटन एसोसिएशन द्वारा टैलेंट हंट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया l जिसमे जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को आज़माया

टैलेंट हन्ट चैंपियनशिप में अरिहंत के छात्रों  दबदबा , छात्रों ने रोशन किया स्कूल का नाम 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-05-2023
 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन द्वारा विद्यालय का नाम रोशन किया l 13 व 14 मई 2023  की जिला सिरमौर बैंडमिंटन एसोसिएशन द्वारा टैलेंट हंट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया l जिसमे जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को आज़माया l नाहन के अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में विभिन्न वर्गों में विशेष स्थान अर्जित करके विद्यालय को गौरवान्वित किया l 
 
 
इसमें दक्ष अंडर 11 सिंगल्स में विनर रहे तथा उन्हें आउटस्टैंडिंग प्लेयर की ट्रॉफी से नवाज़ा गया अर्पित अंडर 11 सिंगल्स में रनर उप रहे अल्फिया अंडर 11  गर्ल्स सिंगल्स में रनर अप रही l अंडर 13  गर्ल्स (डबल्स) में वेदिका व अन्वेषा रनर अप रही अंडर 13 बॉयज ( डबल्स) में रूद्र व अरिहंत विजित हुए l अंडर 15  गर्ल्स (डबल्स) में अभिलाषा एवं तनिष्का रनर अप रहीं l अंडर 13  बॉयज (डबल्स) में मयंक व दक्ष रनर अप रहे l 
 
 
टैलेंट हंट में प्राप्त हुई सफलता के पश्चात् विद्यालय में प्रसन्नता का माहौल है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक एवं प्रधानाचार्य दविंदर साहनी ने छात्रों को उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए पीठ थपथपाई व उन्हें अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने को कहा। दविंदर साहनी ने बताया कि खेलों द्वारा जीवन में उत्साह स्फूर्ति व जोश का संचार  होता है जिससे सकारात्मकता आती है अतः शिक्षा के साथ साथ खेल भी विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा है l 
 
 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल सदैव शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा विद्यालय के छात्रों को स्वर्ण अवसर प्रदान करता रहेगा l