छड़ी यात्रा के साथ तीन मई से होगा माँ भंगायणी मेला , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे समापन 

मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक मेला कमेटी के अध्यक्ष एसआर राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई

छड़ी यात्रा के साथ तीन मई से होगा माँ भंगायणी मेला , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे समापन 
 
लाल सिंह शास्त्री - हरिपुरधार  21-04-2022

मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक मेला कमेटी के अध्यक्ष एसआर राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मेले के संचालन के लिए कमेटियों का गठन किया गया, जिसमें स्पोर्ट्स कमेटी, प्लाट आबंटन कमेटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी, स्वागत कमेटी, भोजन व्यवस्था कमेटी, बिजली, पानी, व्यवस्था कमेटी, यातायात संचालन कमेटी व कानून व्यवस्था आदि कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन मई को छड़ी यात्रा के साथ मेले का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर करेंगे। पांच मई को मेले के समापन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आमंत्रित किया जाएगा।
 
 
बैठक में फैसला लिया गया कि मेले में आने वाले दुकानदारों को 30 अप्रैल व एक मई को प्लॉट आबंटित किए जाएंगे। मेला कमेटी सचिव बलबीर ठाकुर ने कहा कि इस बार मेले में कबड्डी व वालीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेता टीम को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए की इनामी राशि ट्रॉफी सहित प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन मई को पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ माँ भंगायणी की छड़ी यात्रा शुरू होगी। माता की छड़ी को मंदिर से मेला ग्राउंड लाया जाएगा। छड़ी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे। डीसी सिरमौर छड़ी यात्रा में शामिल होकर मेले का शुभारंभ करेंगे। ठाकुर ने बताया कि पांच मई को मेले के समापन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आमंत्रित किया जा रहा है।
 
 
मेले की तैयारियों को लेकर हुई इस महत्त्वपूर्ण बैठक में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य व मेले के फाउंडर सदस्य सही राम चौहान, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, दलीप चौहान, बृजराज ठाकुर, एसआर सूर्या, विजय ठाकुर, जेई राजेंद्र चौहान, मदन राणा, दिनेश ठाकुर, सुखराम शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश राणा व धर्मपाल सूर्या आदि उपस्थित रहे।