जेईई-नीट की परीक्षा को लेकर क्यों सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छह राज्यों के मंत्री

जेईई-नीट की परीक्षा को लेकर क्यों सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छह राज्यों के मंत्री

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 28-08-2020

सितंबर में होने वाली जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने के लिए देश के देश के छह राज्यों के मंत्री देश की सर्वोच्च अदालत पहुंच गए। मंत्रियों का तर्क है की कोरोना के दौरान इस प्रकार की परीक्षाओं को करना सही नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट में छह राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने याचिका दायर की है। जिसमें शीर्ष अदालत के 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा करने और सितंबर में होने वाली जेईई-नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है।