जून के अंत तक दुरुस्त करनी होंगी सेब उत्पादक क्षेत्रों की सड़कें, शिक्षा मंत्री की दो टूक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-06-2020
शिमला जिले के सेब उत्पादक क्षेत्रों की सभी सड़कें लोक निर्माण विभाग को 30 जून तक दुरुस्त करनी होंगी। सेब सीजन की तैयारियों को लेकर बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसे लेकर सख्त निर्देश दिए।
भारद्वाज ने कहा कि हाटकोटी-कोटखाई-ठियोग सड़क, रामपुर-ठियोग-शिमला सड़क, छैला नेरी पुल सोलन सड़क, ढली शोघी सड़क, किंगल धामी 16 मील सड़क सहित सेब उत्पादक क्षेत्रों की सभी संपर्क सड़कें 30 जून से पहले पूरी तरह से सेब ढुलाई के लिए तैयार हो जानी चाहिए। सड़कों की मेंटेनेंस और टॉरिंग का काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा होना चाहिए।
भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में सेब की 5000 करोड़ की अर्थव्यवस्था है और जिला शिमला सबसे बड़ा सेब उत्पादक क्षेत्र है। शिमला जिले के सभी एसडीएम को सेब सीजन से पहले ट्रकों और पिकअप गाड़ियों का भाड़ा निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति और बिजली विभाग को पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने के भी आदेश दिए।
मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से नेपाली श्रमिकों को लाने की व्यवस्था करने को लेकर बात की है। जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार नेपाल बॉर्डर टनकपुर से नेपाली श्रमिकों को लाने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।
सेब सीजन के दौरान करीब 85000 से 90000 नेपाली मजदूरों की जरूरत शिमला जिले में होती है और अभी 47 हजार के करीब नेपाली मजदूर यहां उपलब्ध हैं। सेब सीजन को लेकर बाहरी राज्यों से आने वाले खरीदारों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था को लेकर भारद्वाज ने बताया कि कम से कम अवधि के लिए खरीदारों को क्वारंटीन किया जाएगा।
बैठक में शिमला संसदीय सीट से सांसद सुरेश कश्यप, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान सहित शिमला जिले के सभी एसडीएम और सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
प्राइवेट सीए स्टोर में भी रखा जाएगा बागवानों का सेबब सीजन के दौरान पहली बार शिमला जिले के प्राइवेट सीए स्टोर में बागवानों का सेब रखा जाएगा। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप को इसकी व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा है। पहली बार एचपीएमसी और हिमफेड के सीए स्टोरों के अलावा प्राइवेट सीए स्टोर में भी शिमला के बागवानों का सेब रखा जाएगा।