जूनियर ऑडिटर की परीक्षा देने नहीं पहुंचे आधे से अधिक अभ्यर्थी
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 20-09-2020
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों में सुबह व शाम के सत्र में परीक्षाएं आयोजित की गई। सुबह के सत्र में सुपरीवाइजर एलडीआर (पोस्ड कोड 758) की परीक्षा और शाम के सत्र में जूनियर ऑडिटर (पोस्ट कोड 759) की परीक्षा ली गई।
हालांकि अयार्थियों को संडे के चलते परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ी। संडे को एक बार फिर लोकल रूटों से निगम व प्राइवेट बसें गायब रही। हमीरपुर शहर की बात करें, तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में सुबह के सत्र में सुपरीवाइजर एलडीआर के लिए 152 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।
परीक्षा से आठ अभ्यर्थी अनपुस्थित रहे, जबकि शाम के सत्र में जूनियर ऑडिटर के लिए 200 अ यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से महज 99 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यार्थियों को परीक्षा हॉल में एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश थे।
सभी अभ्यार्थियों की परीक्षा केंद्र में थर्मल स्केनिंग की गई, उसके बाद मास्क व सोशल डिस्टेंश के तहत ही अभ्यार्थियों को परीक्षा हॉल में बिठाया गया था, ताकि कोई भी छात्र कोविड-19 का शिकार न हो सके। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि सुबह के सत्र में सुपरीवाइजर एलडीआर परीक्षा में आठ अभ्यर्थी अनपुस्थित रहे, जबकि शाम की परीक्षा में जूनियर ऑडिटर में 101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।