जॉब प्लेसमेंट में बेटियां अव्वल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से 460 हिमाचली लड़किया मल्टीनेशनल कंपनियों में सलेकट 

जॉब प्लेसमेंट में बेटियां अव्वल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से 460 हिमाचली लड़किया मल्टीनेशनल कंपनियों में सलेकट 
  यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  31-03-2021
 

 रिसर्च, कैंपस प्लेसमेंट, खेल और उद्यमिता जैसे गुणवत्ता के मापदंडों पर बेहतरीन प्रदर्शन के फलस्वरूप नैक ए + ग्रेड हासिल करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं देश के शीर्ष 24 विश्वविद्यालयों में शुमार है, जिससे यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हिमाचल के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं तथा इसका प्रमाण वर्ष 2020 की दाखिला प्रक्रिया में हिमाचल के छात्रों की संख्या में हुई बीस प्रतिशत बढ़ोतरी ने पेश किया है।

यह जानकारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.  चांसलर डॉ. आरएस बावा ने शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की। उल्लेखनीय है कि उच्च अकादमिक पद्धति से विश्व रैंकिंग जारी करने वाली संस्था से 1 यूएस आईगेज़ में डायमंड हासिल करने से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हिमाचल के युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्लेसमेंट के क्षेत्र में हिमाचल के युवाओं के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए डॉ. बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हिमाचल की 460 लड़कियों ने कैंपस प्लेसमेंट-2020 के दौरान विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी हासिल कर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।

इतना ही नहीं, साल 2019  की तुलना में हिमाचल की छात्राओं ने 70  प्रतिशत अधिक प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किए हैं। डॉ. बाबा ने कहा कि पिछले साल विभिन्न क्षेत्रों की 691 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को 6617 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए हैं, जिनमें से 740  विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं, जबकि विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने वाले हिमाचल के कुल विद्यार्थियों में  62 प्रतिशत लड़कियां हैं।  

डॉ. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के युवा खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में उच्च आयाम स्थापित करते हुए 46 गोल्ड, 38 सिल्वर और 49 ब्राँज मेडल हासिल कर कुल 133 मेडल यूनिवर्सिटी के नाम किए हैं।