जुब्बल के भरोट गांव में 200 भेड़ बकरी की नाले में गिरने से मौत

जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत हाटकोटी इलाके में तंग रास्ते से गुज़र रही 200 भेड़-बकरियों की गहरी खाई में गिरने से मौत.........

जुब्बल के भरोट गांव में 200 भेड़ बकरी की नाले में गिरने से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - कोटखाई   13-10-2021

जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत हाटकोटी इलाके में तंग रास्ते से गुज़र रही 200 भेड़-बकरियों की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। ये घटना गेस्टा गांव में बीती देर रात को हुई। भेड़ पालक इस हादसे वाले रास्ते से पांवटा साहिब के लिए सफर करते हैं। 

हादसे की सूचना मिलते ही जुब्बल से राजस्व विभाग की टीम और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों  के मुताबिक डोडरा क्वार से दो दर्जन के करीब भेड़पालक करीब 1500 भेड़ बकरियां लेकर सिरमौर के पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे। 

रात को भेड़पालक हाटकोटी के गेस्टा में शॉर्टकट रास्ते से गुज़र रहे थे। इसी बीच जब सैंकड़ों भेड़-बकरियां पहाड़ी पर से तंग रास्ते से गुजर रही थीं, तो उनका संतुलन बिगड़ा और वो खाई में गिर गईं। 

भेड़पालक डोडरा क्वार के निवासी हैं और वे भेड़ बकरियां लेकर पांवटा साहिब जा रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि भेड़पालक रात को शॉर्टकट रास्ते से गुजर रहे थे। 

इसी दौरान मार्ग तंग होने पर भेड़ बकरियों का संतुलन बिगड़ा और खाई में गिरने से करीब 200 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। जुब्बल प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन कर रहा है तथा प्रभावितों को मैनुअल के तहत राहत राशि प्रदान की जाएगी।