दुर्गा अष्टमी पर काली स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

दुर्गा अष्टमी के मौके पर नाहन शहर स्तिथ करीब 400 साल पुराने ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में माता के चरणों में शीश नवाया...

दुर्गा अष्टमी पर काली स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

400 साल पुराने काली स्थान मंदिर से लोगो की भारी आस्थाएँ

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-10-2021

दुर्गा अष्टमी के मौके पर नाहन शहर स्तिथ करीब 400 साल पुराने ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में माता के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा जारी एसओपी का विशेष ध्यान रखा गया। 

दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहा। नवरात्र पर यहां ना केवल हिमाचल बल्कि बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर समिति के सचिव देवेंद्र  अग्रवाल  ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार यहां कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है। 

नवरात्र मेले व दुर्गा अष्टमी के आज पावन मौके पर श्रद्धालुओं का मंदिर में ताता लगा है। इस बार श्रद्धालुओं को कुछ ढील दी गई है मगर यहां प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु मंदिर के प्रसाद लेकर आते हैं उसे ग्रहण नहीं किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि काली स्थान मंदिर करीब 400 साल पुराना है जहां हिमाचल ही नही हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु भारी संख्या में माता के चरणों में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से वह मंदिर में नहीं पहुंच पा रहे थे । मगर इस बार उन्हें देवी के दर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।