धार्मिक तीर्थ स्थल चूड़धार में पेयजल किल्लत,एक वर्ष से उठाऊ पेयजल योजना खराब

प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल चुड़धार में पेयजल किल्लत हो गई है जिसके चलते श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना........

धार्मिक तीर्थ स्थल चूड़धार में पेयजल किल्लत,एक वर्ष से उठाऊ पेयजल योजना खराब

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-10-2021

प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल चुड़धार में पेयजल किल्लत हो गई है जिसके चलते श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दरसल यहाँ पिछले एक वर्ष से जल जलशक्ति विभाग द्वारा उठाऊ पेेेयजल योजना बंद है जिससे यहाँ पहुंचने वाले श्रदालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

इन दिनों हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से हर रोज सैंकड़ो की संख्या में श्रदालु चूड़धार पहुंच रहे है।चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने बताया कि चूडधार के लिए चूड़धार खड्ड से बनी लिफ्ट एक वर्ष से बंद है इसके चलते यहां पर पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। 

उन्होंने कहा कि इस बारे में विभाग को कई बार अवगत किया जा चुका है मगर विभाग हमेशा आनाकानी कर रहा है । उन्होंने कहा कि चूड़धार में तीन स्टोर टेंट बने हुए है वह भी इस समय क्षतिग्रस्त हो चुके है। 

मगर इसकी मुरम्मत भी विभाग द्वारा नही की जा रही है। चूड़धार में श्रदालुओं के लिए बने शौचालय पानी की किल्लत से बेकार साबित हो रहे है और लोगों को मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ रहा है।