जरूरत है तो लेकर जाइये, जरूरत से ज्यादा है तो देकर जाइये : अनुराग

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा चलाए गए खुशियों का बैंक 2 महीने का हो चुका है।  बता दे की मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था से अभी तक लगभग 500 लोग जुड़ चुके

जरूरत है तो लेकर जाइये, जरूरत से ज्यादा है तो देकर जाइये : अनुराग

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा के साथ जुड़े लगभग 500 लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     28-06-2022

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा चलाए गए खुशियों का बैंक 2 महीने का हो चुका है।  बता दे की मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था से अभी तक लगभग 500 लोग जुड़ चुके है। इसके लिए संस्था के द्वारा सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। 

दो महीनों में संस्था के साथ लगभग 500 सदस्य जुड़ गए हैं। इन सदस्यों के द्वारा संस्था को विभिन्न माध्यमों से सहयोग किया जा रहा है। इसके लिए संस्था द्वारा कुटुंब ऐप के माध्यम से भी विभिन्न सुविधाएं जैसे संस्था का पहचान पत्र प्रशस्ति पत्र तथा दान देने की सुविधा इत्यादि उपलब्ध कराई जा रही है। 

संस्था में हिमाचल के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से भी सदस्य जुड़ रहे हैं तथा लोगों के द्वारा भी संस्था के कार्यों की सराहना की जा रही है।  खुशियों के बैंक में समाज के लोगों से अपील की गई कि उनके घर पर जो भी फालतू सामान है जैसे कपड़े, बर्तन, खिलौने किताबें व अन्य सामान जो किसी जरूरतमंद के काम आ सके वह खुशियों के बैंक में जमा करवाएं.

 क्षेत्र के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा अभियान चलाया गया,जिसमें लगभग 40 बच्चे लाभ उठा रहे हैं, संस्था के द्वारा इन बच्चों को सामान्य ज्ञान, साहित्य, कला व आध्यात्म ज्ञान दिया जा रहा है 

वहीं लोगों को सरकार के द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। यह सुविधाएं लेने में उनकी मदद की जा रही है वहीं संस्था के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में सहभागिता भी की जा रही है। संस्था के द्वारा प्रति शनिवार व रविवार को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक इन बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं। 

बाल मजदूरी निषेध दिवस पर संस्था द्वारा चाइल्ड लाइन के द्वारा बातापुल स्लम एरिया में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की गई संस्था के द्वारा चाइल्ड लाइन को आश्वासन दिया गया कि बच्चों के लिए संस्था हमेशा सहयोग करती रहेगी।  

8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्था की सहभागिता के लिए आयुष विभाग द्वारा संस्था को सम्मानित भी किया गया। वही संस्था के द्वारा अपील की गई है कि संस्था के साथ जुड़े तथा निशुल्क सदस्यता प्राप्त कर  समाज सेवा में सहभागी बन कर खुशियां प्राप्त करें।