पांवटा साहिब में खाकी ने देवदार की लकड़ी की तस्करी का किया पर्दाफाश

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में खाकी ने देवदार की लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश किया है। शनिवार तड़के पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उत्तराखंड की पिकअप को रोका

पांवटा साहिब में खाकी ने देवदार की लकड़ी की तस्करी का किया पर्दाफाश

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      11-02-2023

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में खाकी ने देवदार की लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश किया है। शनिवार तड़के पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उत्तराखंड की पिकअप को रोका। गाड़ी के चालक ने पूछने पर अपनी पहचान राज रावत पुत्र प्रताप बताई। पिकअप के पिछले हिस्से को नीले रंग की तिरपाल से ढका गया था।

मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने चालक को चैंकिंग करवाने को कहा तो चालक गाड़ी से उतरकर हरियाणा की तरफ जंगल में भाग गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि पिछला हिस्सा लकड़ी के स्लीपर से भरा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस ने वन विभाग को दी। 

डिप्टी रेंजर सचिन शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिकअप में देवदार की लकड़ी के 34 नग लदे हुए थे। विभाग ने लकड़ी की कीमत 2 लाख 67 हजार 400 रुपए आंकी है। जानकारों के मुताबिक बेशकीमती देवदार की लकड़ी की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है कि इसे कहां बेचा जा रहा है।

पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने कहा कि आईपीसी की धारा-379, 411 के अलावा वन संरक्षण अधिनियम  की धारा 41 व 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है।