सिरमौर प्रशासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये 50 लाख : उपायुक्त
उपायुक्त की अपील कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी करे सहयोग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-05-2020
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन सिरमौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख चार सौ बाईस रूपयेे जमा किए।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने देते हुुए बताया कि जिला सिरमौर के उपायुक्त कार्यालय के अधीन उप-मण्डलाधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों व उप-तहसील कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अप्रैल माह 2020 के एक दिन का वेतन पांच लाख चार सौ बाईस रूपये की राशि कोविड-19 महामारी से निपटने हेतू मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाए है।
जिसके लिए उन्होने कर्मचारी संघ समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
उन्होने बताया कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व कोरोना नामक वायरस के फैलने के कारण संकट मेें है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे महामारी घोषित किया गया है।
सम्पूर्ण विश्व में इस वायरस के कारण त्राहि-़त्राहि हुई है तथा 2 लाख से अधिक लोगो की अकासमात मृत्यु इस वायरस के कारण हो गई है।
हमारे देश व प्रदेश में भी यह महामारी अपने पांव पसार चुकी है। जिससे निपटने के लिए सरकार को सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होने सभी जिला वासियों व जिला मंे स्थापित उद्योगपतियों व कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि वह भी अपनी क्षमता के अनुसार राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग करें।