जहरीली शराब पीने से दो दिन में 48 लोगों की मौत, 40 ठिकानों पर छापेमारी आठ गिरफ्तार

जहरीली शराब पीने से दो दिन में 48 लोगों की मौत, 40 ठिकानों पर छापेमारी आठ गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 01-08-2020

नशे की समस्या से जूझ रहे पंजाब में जहरीली शराब पीने से दो दिन में 48 लोगों की मौत हो गई। इनमें शुक्रवार को 30 मौतें तरनतारन, आठ बटाला और चार अमृतसर में हुईं। अमृतसर में गुरुवार रात को भी जहरीली शराब पीकर छह लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं, पुलिस 38 लोगों के मरने की पुष्टि कर रही है।

इसका कारण यह है कि कई लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बिना मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में जालंधर डिवीजन के कमिश्नर को न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तरनतारन, अमृतसर और बटाला में वरिष्ठ अफसरों की पांच टीमों ने 40 स्थानों पर छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अमृतसर से बलविंदर कौर व मिट्ठू, बटाला से दर्शन रानी व रंजन और तरनतारन से कश्मीर सिंह, अंग्रेज सिंह, अमरजीत और बलजीत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में जहरीली शराब बेचने की बात कबूली है।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि इन छापों में बड़ी मात्रा में जहरीली शराब और इसे बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह जांच डिवीजनल कमिश्नर जालंधर की तरफ से संयुक्त आबकारी एवं कर कमिश्नर पंजाब और संबंधित जिलों के एसपी (इन्वेस्टिगेशन) के साथ मिलकर की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जांच को तेजी से पूरा करने के लिए डिवीजनल कमिश्नर जालंधर को कोई भी सिविल अफसर, पुलिस अफसर या किसी भी विशेषज्ञ की सेवाएं लेने के अधिकार दिए हैं। उन्होंने वादा किया कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस को आदेश दिए कि सूबे में नकली शराब बनाने के काम पर शिकंजा कसते हुए तलाशी मुहिम शुरू की जाए।