डॉ राकेश बेदी ने रिबन काट कालाअंब वासियों को सर्मपित किया पॉली क्लीनिक

डॉ राकेश बेदी ने रिबन काट कालाअंब वासियों को सर्मपित किया पॉली क्लीनिक

कालाअंब वासियों के लिए अब अपने ही शहर में मिलेगी बेहतरीन व एडवांस सुविधा

गंभीर रोगों की जांच के साथ आंखों व दांतों के रोगों की नियममित ओपीडी,   ऐंबुलेंस सर्विस का भी विकल्प।

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   30-07-2020

श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एंव ट्रामा सेंटर नाहन द्वारा गुरूवार को कालाअंब में श्री साई पॉली क्लीनिक का शुभारंभ किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि श्री साई अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश बेदी ने शिरकत की। 

इस दौरान उन्होने क्लीनिक के मुख्य द्वारा पर रिबन काट कर इस क्लीनिक को कालाअंब वासियों को समर्पित किया। इस दौरान उन्होने बताया कि जिला सिरमौर के हर तबके को बेहतरीन सेवा देने के लिए श्री साई अस्पताल सदैव प्रयासरत रहा है। 

जिसमें जिला मुख्यालय नाहन में पिछले दो वर्ष से श्री साई अस्पताल ने लोगों को ऐसी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। अब कालाअंब के लोगों को बाहरी राज्यों में भटकना नही पड़ेगा उन्हे सभी एडवांस सुविधाएं इस पॉली क्लीनिक के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

उन्होने कहा कि अब सिरमौर जिला में  पहली बार लोगों को एक ही अस्पताल में सभी प्रकार के गंभीर रोगों के विशेषज्ञों की ओपीडी मुहैया करवाई जा रही है। जिसमें कालाअंब वासियों को अब छोटे छोटे या गंभीर समस्याओं के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। 

इस क्लीनिक में जनरल फिजिशियन, दंत रोग चिकित्सक, आंखो की जांच व ऑपरेशन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हडड़्ी रोग विशेषज्ञ सहित नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ की ओपीडी समय समय पर दी जाएगी। 

इसके अलावा इस क्लीनिक में आंखो की जांच व दांतों की जांच के लिए नियमित ओपीडी पूरे सप्ताह दी जाएगी। इतना ही नही लोगों के लिए लैब की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिसमें लोग किसी भी प्रकार के टैस्ट करवाने के लिए नाहन आने की आवश्यकता नही होगी। 

इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी की माता जी मधु अत्री ने श्री साई पॉली क्लीनिक कालाअंब में खुलने पर बधाई दी साथ ही कहा कि ये लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। लोगों को अच्छी सुविधाओं के लिए अब कालाअंब से बाहर जाना नही पड़ेगा। 

जानकारी देते हुए अस्पताल निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि श्री साई अस्पताल नाहन में लगातार बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही है, परंतु कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां से लोगों को नाहन पहुचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

कालाअंब ऐसा क्षेत्र है जहां से लोग पहड़ी क्षेत्र की तरफ जाने से सहज महसुस नही कर पाते जिनको मजबूरन कालाअंब के आस पास पडऩे वाले समतल क्षेत्रों में महंगे खर्च पर इलाज करवाना पड़ रहा था।

ऐसे में लोगों के लिए श्री साई अस्पताल नाहन का प्रयास है कि उन्हे अपने क्षेत्र में ही बेहतरीन स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। 

लॉकल फॉर वॉकल की तर्ज पर सभी स्थानीय लोगों को अपने ही शहर में सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि इस पॉली क्लीनिक में प्रत्येक रविवार को किसीभी एक विशेषज्ञ की ओपीडी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। 

बता दे कालआंब में सैकड़ो उद्योग सक्रिय है जिनको देर रात आपातकालीन परिस्थिति में चंडीगढ़ या अंबाला जैसे शहरों में दौडऩा पड़ता है। अब इस पॉली क्लीनिक के माध्यम से ऐसे उद्योगों को भी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

इस अवसर पर कालाअंब कालाअंब के चेंबर ऑफ कार्मस के महासचिव सुरेंन्द्र जैन, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष संजय सिगंला, कालाअंब पंचायत प्रधान राजेश चौहान, कालाअंब सरपंच (हरियाणा) आशोक सहित कालाअंब थाना प्रभारी योगिंदर सिंह व नरायणगढ़ एसएचओं विशेष रूप से उपस्थित रहें। इसके अलावा श्री साई अस्पताल का प्रबंधन स्टाफ से अरूण शर्मा, लक्ष्य बंसल, डॉ आरूषी, जितेंदर व विशाल मौजूद रहें।