डा. राजीव बिंदल बोले , गरीबों के मददगार थे राकेश वर्मा , भाजपा को बताया बड़ी क्षति

डा. राजीव बिंदल बोले , गरीबों के मददगार थे राकेश वर्मा , भाजपा को बताया बड़ी क्षति

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-05-2020

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने पूर्व विधायक राकेश वर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। वह अपने पीछे पत्नी इंदू वर्मा व तीन बच्चे छोड़ गए हैं। उन्होनें कहा कि राकेश वर्मा जी का जन्म 28 अप्रैल, 1962 को हुआ था।

वर्ष 1983 से राकेश वर्मा ने छात्र राजनीति से अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत की थी। वह छात्र राजनीति में भी खासे सक्रिय रहे । छात्र राजनीति के रास्ते प्रदेश की राजनीति में आए। उन्होनें वर्ष 1993 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विद्या स्टोक्स को हराकर मात्र 31 वर्ष की आयु में पहली बार विधान सभा पहुंचे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राकेश वर्मा ने वर्ष 2003 और 2007 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वह अपने राजनैतिक जीवन काल में दो बार विधायक रहे। उन्होनें कहा कि राकेश वर्मा को एक मददगार, समाजसेवी व्यक्ति के रूप में लोग ज्यादा जानते थे ।

यही नहीं इनका जिक्र पहाड़ी गीतों में भी खूब होता था। लोगों का कहना है कि वह गरीबों के मददगार थे। ठियोग क्षेत्र के विकास की गति में सहायक ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाने का श्रेय भी उन्हें जाता है । अब उनकी अकस्मात हुई मृत्यु से ठियोग क्षेत्र शोकाकुल है।

राकेश वर्मा पूर्व डीपीजी और राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रतीराम वर्मा के पुत्र थे। रतीराम वर्मा को वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो। प्रेम कुमार धूमल जी द्वारा लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड से नवाजा गया था। राकेश वर्मा कोरोना संकट में सक्रिय रूप से दायित्व निभा रहे थे।

उन्होंने खुद मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया था। उन्होनें ठियोग हलके में भी अपने स्तर पर मास्क बनाने का अभियान छेड़ा हुआ था। वह 10 मई तक सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आए।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राकेश वर्मा के आकस्मिक निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी निकट भविष्य में पूर्ति बहुत मुश्किल होगी। उन्होनें ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।