जरुरतमंदो को चिन्हित कर भोजन उपलब्ध करवाएं प्रशासन : डाॅ.सैजल

जरुरतमंदो को चिन्हित कर भोजन उपलब्ध करवाएं प्रशासन : डाॅ.सैजल


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   28-March-2020

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे के दृष्टिगत उत्पन्न परिस्थितियों में सोलन जिला में किसी भी ज़रूरतमन्द व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।

डाॅ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में ऐसे ज़रूरतमन्द व्यक्तियोें को चिन्हित कर लिया गया है तथा जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि परवाणु में परवाणु उद्योग संघ के सहयोग से ऐसे व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की गई है। इसमें स्थानीय निवासी भी सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिला में किसानों की उपज को मण्डियों तक लाने की उचित व्यवस्था की जाएगी।

इस सम्बन्ध में व्यवस्था बना दी गई है और किसानों की उपज अब मडियों तक सुगमता से पंहुच रही है।

डाॅ. सैजल ने निर्देश दिए कि जिला में दूध, दही, दवाओं एवं सब्जियों तथा फल सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनी रहे और राज्य के बाहर से जिला में आने वाली ऐसी सभी प्रकार की आपूर्ति में व्यवधान न आए।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि कफ्र्यू के दौरान लोगों को परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिला में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और पूरी स्थिति का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है।

उन्होेंने केन्द्र, प्रदेश एवं जिला प्रशासन के आदेशों को मानने के लिए सभी प्रदेश एवं जिला वासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम सभी को इनका पूरा पालन करना होगा ताकि कोरोना वायरस के खतरे से पार पाया जा सके।

डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर प्रशासन, पुलिस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित विद्युत, जल, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवाओं तथा खाद्यान्न भण्डार की जानकारी भी प्राप्त की।

उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने कोरोना वायरस के खतरे तथा जिला की तैयारी एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।