तबाही की बारिश , बुजुर्ग सहित सतलुज में बही 18 बकरियां , चौपाल और राजगढ़ में लैंडस्लाइड की चपेट में आई बस
हिमाचल में मानसून की एंट्री से पहले ही बारिश ने कहर बरपाया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मंडी जिले की सलापड पंचायत के सीयू गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग सौजू राम और उसकी 18 बकरियां सतलुज नदी के बहाव में बह गईं। वर्ल्ड हेरिटेज रेलवे ट्रैक कालका-शिमला पर कोटी, जाबली , सनवारा , धर्मपुर में लैंडस्लाइड हो
हिमाचल में मानसून की एंट्री से पहले ही बारिश ने कहर बरपाया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मंडी जिले की सलापड पंचायत के सीयू गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग सौजू राम और उसकी 18 बकरियां सतलुज नदी के बहाव में बह गईं। वर्ल्ड हेरिटेज रेलवे ट्रैक कालका-शिमला पर कोटी, जाबली , सनवारा , धर्मपुर में लैंडस्लाइड हो गया। इससे दोपहर तक की सभी ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। शिमला जिला के चौपाल में एचआरटीसी की बस अनियंत्रित हो कर पलट गई , जबकि सिरमौर जिला के राजगढ़ के समीप पंजाब रोडवेज की बस भूस्खलन की चपेट में आने से हवा में लटक गई। उधर, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर भी जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ। पंडोह में एनएच डेढ़ घंटा बंद रहा।